व्हाट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी (WhatsApp Privacy Policy) को करें अपडेट, शर्तें नहीं मानने पर डिलीट होगा अकाउंट
अगर आप वॉट्सऐप यूजर्स हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। WhatsApp ने नए साल में अपने यूजर्स के लिए एक बहुत बड़ी अपडेट लेकर आई है WhatsApp इस साल नई शर्तों के साथ शुरू हुआ है। शर्तें भी ऐसी रखी गई है जिन्हें नहीं माना तो आपका अकाउंट डिलीट करना होगा। आपको शर्तें माननी है या नहीं, इसके लिए आपके पास सिर्फ 8 फरवरी तक का वक्त है। पूरी दुनियाभर में करीब 190 करोड़ से ज्यादा यूजर्स वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें इस आने वाले अपडेट के बारे में बहुत पता होगा और अगर पता नहीं तो हम आपकी इन शर्तों को जानने में मदद करते है। तो आई जानते हैं कि कौन-कौन सी शर्तें हैं जो आपको WhatsApp को इस्तेमाल करने के लिए मानना पड़ेगा।
1. क्या है वॉट्सऐप की नई पॉलिसी? (What is WhatsApp Privacy Policy)
आपके मोबाइल पर वॉट्सऐप पर नए टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी का अपडेट मिलने लगा होगा अगर नहीं मिला है तो मिल जाएगा इसमें लिखा है कि यूजर्स को ये पॉलिसी एग्री करना होगी। ये 8 फरवरी, 2021 से लागू हो रही है। इस तारीख के बाद इसे एग्री करना जरूरी होगी। यदि एग्री नहीं करते हैं तब अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे या आपका अकाएंड डिलीट कर दिया जाएगा।
WhatsApp Privacy में लिखा है कि हमारी सर्विसेज को ऑपरेट करने के लिए आप वॉट्सऐप को जो कंटेंट अपलोड, स्टोर, सबमिट, सेंड या रिसीव करते हैं, कंपनी उन्हें कहीं भी यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले कर सकती है।
2. WhatsApp ने ऐसा क्यों किया?
जब आप इस पॉलिसी को एग्री करते हैं तो वॉट्सऐप आपके द्वारा युज किया गया डेटा एक्सेस कर पाएगी। और फिर इन डाटा का इस्तेमाल दूसरे प्लेटफॉर्म पर शेयर भी करेगी। नई पॉलिसी के नोटिफिकेशन में उसने साफ लिखा है कि अब वॉट्सऐप आपकी (यूजर्स की) हर सूचना अपनी पेरेंट कंपनी फेसबुक व इंस्टाग्राम के साथ शेयर करेगा। यानी अब वॉट्सऐप आपके डाटा को इस्तेमाल करेगी और उनसे अच्छी-खासी पैसे भी कमा सकती है।
3. नई पॉलिसी का सभी यूजर्स पर क्या असर होगा?
यूजर्स के लिए ये एक तरफ समंदर तो दूसरी तरफ खाई जैसी हालात है ये तो तय है कि अगर आप वॉट्सऐप चलाते हैं तो पॉलिसी आपको एग्री करना ही होगा। आप चाहे या न चाहें आपको अपने प्राइवेसी कंपनी के साथ शेयर करनी ही होगी। वॉट्सऐप आपके डेटा पर पूरी नजर रखेगी जिससे आपकी प्राइवेसी पूरी तरह खत्म हो जाएगी। इसलिए तो बोला जा रहा है कि यूजर्स के लिए ये पॉलिसी एक तरफ समंदर तो दूसरी खाई जैसी है।
इसके आलावे इस नई पॉलिसी असर कहां-कहां पड़ेगा-
- आपकी आईपी एड्रेस और लोकेशन ट्रेस होगी।
- आपके द्वारा लगाया कोई भी स्टेटस भी सुरक्षित नहीं रहेगा।
- वॉट्सऐप आपकी हर हरकत पर नजर रखेगा और उसका एनालिसिस करेगा।
- आपके द्वारा किए कॉल पर भी WhatsApp की होगी नजर।
- एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड पॉलिसी खत्म हो जाएगी।