HomeTech Newsअब आप बोलकर कंट्रोल करें अपने घरेलु अप्लायंसेज को, घरेलू कंपनी Ambrane...

अब आप बोलकर कंट्रोल करें अपने घरेलु अप्लायंसेज को, घरेलू कंपनी Ambrane ने पेश किया स्मार्ट प्लग

जब अमेजन एलेक्सा बाजार में आया था तो सभी बड़े मजे से उसे बोलकर कंट्रोल करते थे। इस डिवाइस से लोग ज्यादातर गाने सुनते थे। अब आप अपने प्लग को भी बोलकर कंट्रोल कर सकते हैं। घरेलू मोबाइल एक्सेसरीज कंपनी एम्ब्रेन ने स्मार्ट होम डिवाइसेज “स्मार्ट प्लग्स ASP-10 और ASP-16” की नई रेंज भारत में लॉन्च की है। इसमें सबसे अच्छी बात यह कि एम्ब्रेन के इन स्मार्ट प्लग्स को आप दुनिया में किसी भी कोने में बैठकर कंट्रोल कर सकते हैं। इन स्मार्ट प्लग्स में गूगल असिस्टेंट, अमेजन एलेक्सा क्लाउड सर्विस आईएफटीटीटी का दिया गया है।

आप अगर अपने घर को स्मार्ट लुक देने की इच्छा रखते हैं तो ये प्लग आप खरीद सकते हैं। ये आपके घर के लुक बेहतर बनाएगा। स्मार्ट प्लग्स की डिजाइन को काफी कॉम्पैक्ट बनाया गया है। स्मार्ट प्लग ASP-10 का इस्तेमाल छोटे और मीडियम आकार के स्मार्ट इलेक्ट्रिकल अप्लांसयेज के लिए हो सकेंगे। इन स्मार्ट प्लग में 16ए की रेटेड पावर के साथ एयर कंडीशनर व माइक्रोवेव ओवन शामिल हैं।

स्मार्ट प्लग इनटरनेट से कैसे कनेक्ट करें?

इन दोनों स्मार्ट प्लग को आप वाई-फाई से चला सकते हैं। इसके कारण इससे लैंप और हीटर जैसे उपकरणों का इस्तेमाल करने के लिए तारों और हब की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन स्मार्ट प्लग को टाइप-डी मेल, 3 पिन प्लग के साथ डिजाइन किया गया है।

स्मार्ट प्लग से कौन से अप्लायंसेज कंट्रोल कर सकते हैं?

अगर आप किसी जरूरी काम से घर के सारे अप्लायंसेज को बिना बंद किए कहीं बाहर चले गए हैं तो घबराने की बात नहीं है। इस प्लग में एम्ब्रेन स्मार्ट लाइफ एप से किसी एक उपकरण या कई इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज को कंट्रोल किया जा सकता है। इस एप से कनेक्ट डिवाइसेज को दुनिया के किसी भी हिस्से से कंट्रोल किया जा सकता है। इस एप में मल्टीपल डिवाइस कंट्रोल फीचर भी है।

स्मार्ट प्लग और खासियत क्या हैं?

इन दोनों स्मार्ट प्लग ASP-10 और ASP-16 आपके फोन और टैबलेट में बिजली की कुल खपत को भी ट्रैक कर सकते हैं। ये प्लग आपको बता सकते हैं कि लैपटॉप और फोन को चार्ज करने में कितनी यूनिट बिजली की खपत हुई। इसके फायदे ये भी हैं कि ये आपको ये भी बताएंगे कि वोल्टेज में अचानक बढ़ोतरी होने और ओवरचार्जिंग होने पर भी डिवाइस को सुरक्षित हैं या नहीं।

Ambrane स्मार्ट प्लग की कीमत कितनी है।

दो टाइप के प्लगों की कीमत इस प्रकार है ASP-10 प्लग की कीमत 899 रुपये और ASP-16 की कीमत 1,199 रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

क्या आप जानते हैं, पटरी से क्यों नहीं उतरती है ट्रेन

0
लोहे के चक्के के साथ लोहे की पटरी पर दौड़ने वाली ट्रेन 100 और 120 की रफ्तार में भी कैसे पटरी पर बनी रहती...