क्या है Work from home.
अभी ज्यादातर लोग ऑफिस का काम घर से (Work from home) ही कर रहे हैं। कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण कंपनियां employee को घर से काम (Work from home) करने का Facility दे रही है । पहले IT कंपनियां ही घर से काम करने का Facility देती थी। लेकिन अभी और भी कंपनियां घर से काम (work from home) पर काम कर रही है और अच्छे परिणाम भी दे रही है।
Work from home के फायदे
घर से काम (work from home) करने का फायदा यह होता है कि आपको ऑफिस जाने की जल्दी नहीं होती है और आप घर से ऑफिस के सारे जरूरी काम निपटा सकते हैं। इसमें कंपनी ये Facility देती है कि आप घर से ऑफिस के जरूरी कार्य घर से निपटा लें। हां आपके काम का समय जरूर सीमित रहता है।
कैसे होता है Work from home
घर से काम करने के बहुत से तरीके हैं जैसे आप Online कोई भी Mail received और send कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपकों समय कम लगता है। आप Whatsapp से Video Call कर सकते हैं। इसके अलावा बहुत से Mobile App हैं जाे आपको Work from home में मददगार साबित होते हैं।
घर से काम करने में मदद करने वाले Best 10 Mobile App
1 : ZOOM
खासियत : Zoom एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है। जिससे कि आप दूर बैठे घर पर या ऑफिस में कहीं भी आसानी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं। इसमें आपकों बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं जैसे की आप इस ऐप से अपने फोन का स्क्रीन शेयर कर सकते हैं और इसमें इंस्टेंट मैसेज भेजने का भी विकल्प हैं। इस ऐप से आप एक बार में 100 लोगों से कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं । Zoom Mobile App से आप मीटिंग्स को रिकॉर्ड कर बाद में भी देख सकते हैं और समझ सकते हैं
रेटिंग : 4.0
डाउनलोड्स: 10 करोड़ से ज्यादा
कहां मिलेगा: एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज पर मुफ्त
2 : Microsoft Teams
खासियत : Microsoft Teams एक अच्छा Mobile Apps है इस ऐप से आप आसानी से वीडियो चैट, डॉक्यूमेंट शेयर करने और सहकर्मियों से चैटिंग कर सकते हैं। अगर आप एमएस ऑफिस में वर्क करते हैं तो इसमें आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जिससे आप अपने डॉक्यूमेंट, प्रेजेंटेशन और शीट्स बना भी सकते हैं और दिखा सकते हैं। इस ऐप के लिए एक पेड ऑफिस 365 कमर्शियल सब्सक्रिप्शन या Microsoft टीम की फ्री या ट्रायल सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होती है।
रेटिंग : 4.4
डाउनलोड्स: 1 करोड़ से ज्यादा
कहां मिलेगा: एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज पर मुफ्त
3 : Team Viewer
खासियत : Team Viewer को लगभग आज हर कोई जनता होगा क्योंकि कोई IT Engineer इसे अपने काम लाता है। यह एक ऐसा ऐप है जो आपकों किसी Computer System काे रिमोर्ट में लेकर उसमें काम करने का Facility देता है। इस ऐप के मदद से आप आसानी से घर बैठे किसी ऐसे दूसरे डेस्कटॉप या ऑफिस के डेस्पकटाॅप पर काम कर सकते हैं, जिसपर टीमव्यूअर हो। ऑनलाइन मीटिंग, वेब कॉन्फ्रेंसिंग और फाइल ट्रांसफर के लिए भी आप Team Viewer का इस्तेमाल कर सकते हैं।
रेटिंग: 3.5
डाउनलोड्स: 5 करोड़ से ज्यादा
कहां मिलेगा: एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज पर मुफ्त व पेड वर्शन
4 : Trello
खासियत : Trello अपने बिजनेस के लेखाजोखा संभालने का बहुत ही बढ़िया टूल है। इस टूल की मदद से आप अपने टीम व कर्मचारियों के काम का लेखाजोखा का देख-रेख कर सकते हैं। टीम के सदस्यों के लिए आप इस टूल की सहायता से टू-डू लिस्ट बना सकतें है, जहां सभी देख सकते हैं। इस ऐप से आप यह भी सकते हैं कि कौन-सा काम हुआ और कौन-सा बाकी है। इसपर आप अपने या आपके टीम में कोई भी अपने कमेंट्स और लिंक्स भी शेयर कर सकते हैं।
रेटिंग: 4.5
डाउनलोड्स: 1 करोड़ से ज्यादा
कहां मिलेगा: एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज पर मुफ्त
5 : Basecamp 3
खासियत : अगर आप अपने फाइल को ऑर्गनाइ तरीके से रखना चाहते हैं तो ये एेप आपके काम आ सकता है। Basecamp 3 एेप में आपको मैसेज बोर्ड, चैट रूम और फाइल ऑर्गनाइजर जैसे सुविधाएं मिलेगी जो आपके काम को आसान बनाती है। कुछ सीमित सुविधाओं वाला फ्री वर्शन आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप का फ्री वर्जन छोटे प्रोजेक्ट्स को मैनेज के लिए अच्छा है। अगर आप किसी बड़ी टीम वाले प्रोजेक्ट से जुड़े हैं तो आपको 99 डॉलर का पेड वर्शन भी लेना पड़ेगा। जिसमें आप इस ऐप के सारे Option को इस्तेमाल कर पाएंगे।
रेटिंग: 4.5
डाउनलोड्स : 5 लाख से ज्यादा
कहां मिलेगा : एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज, मैक पर मुफ्त व पेड वर्शन
6 : Slack
खासियत : ये एक ऐसा ऐप है जिसे बहुत से संस्थानों ने पसंद किया है। यह बहुत से संस्थानों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला मशहूर एप्स में से एक है। Slack ऐप को माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया है। घर से काम करते वक्त इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको बहुत सी सुविधाएं मिलती है जैसे इस ऐप से आप मैसेजिंग कर सकते हैं। फाइल भेज सकते हैं इसके अलावे अपने डॉक्यूमेंट को एडिट भी कर सकते हैं। लेकिन सारी सुविधाआें को लेने के लिए आपकों कुछ पैसे देने होंगे क्योंकि इसके फ्री वर्जन मंे आपको सारी सुविधाएं नहीं मिलेगी।
रेटिंग : 4.5
डाउनलोड्स : 1 करोड़ से ज्यादा
कहां मिलेगा : एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज पर मुफ्त और पेड वर्शन
7 : Asana
खासियत :इस ऐप को फेसबुक के को-फाउंडर डस्टिन मोस्कोविट्ज ने बनाया है। इस ऐप की खासियत यह है की इस एप में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे 15 लोगों को जोड़ा जा सकता है। उनके साथ टास्क लिस्ट शेयर किया जा सकता है। हां लेकिन इसकी सारी सुविधाओं को लेने के लिए आपको इस ऐप का पेड वर्शन इस्तेमाल करना होगा क्याेंकि इसके फ्री वर्जन में इसकी सारी सुविधाएं नहीं मिलती है। इस ऐप में टाइमलाइन, शेड्यूल और एडवांस रिपोर्टिंग जैसे फीचर्स भी हैं।
रेटिंग : 4.5
डाउनलोड्स : 10 लाख से ज्यादा
कहां मिलेगा : एंड्रॉयड और आईओएस पर मुफ्त और पेड वर्शन
8 : Harvest
खासियत :अगर आप अपने संस्थान के खर्चों व समय हिसाब-किताब रखना चाहते हैं तो इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एेप के जरिए आप अपने इनवॉइस (बिल) की फोटो खींचकर अपने खर्चों का हिसाब रख सकते हैं। आप अपने कर्मचारी को दिए गए प्रोजेक्ट या काम पूरा करने में कुल कितना समय लगता, Harvest ऐप से इसकी भी निगरानी कर सकते हैं। ये ऐप आपको एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर पर मुफ्त में उपलब्ध है। इसे अभी तक करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने फोन में डाउनलोड कर रखा है और इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
रेटिंग : 4.5
डाउनलोड्स : 1 लाख से ज्यादा
कहां मिलेगा : एंड्रॉयड और आईओएस पर मुफ्त
9 : Quip
खासियत : Quip ऐप की खासियत यह है कि इसमें आप कैलेंडर, स्प्रैडशीट्स, वर्ड डॉक्यूमेंट बना सकते हैं और अपने कर्मचारियों व सहकर्मियों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। इसके शेयर किए हुए डॉक्यूमेंट्स की अपडेट और एडिटिंग करने की भी सुविधा दी गई है आप इस ऐप के इस्तेमाल कर हिस्ट्री लाइव देख सकते हैं। इसके साथ-साथ आप शेयर किए गए डॉक्यूमें में कमेंट्स भी एड कर सकते हैं। इस ऐप को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
रेटिंग : 4.5
डाउनलोड्स : 5 लाख से ज्यादा
कहां मिलेगा : एंड्रॉयड और आईओएस पर मुफ्त
10 : Box
खासियत : Box ऐप का इस्तेमाल अभी से संस्थान कर रहे हैं इस ऐप को करीब 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसका कारण यह है कि यह ऐप फाइल रखने के लिए गूगल ड्राइव और ड्रॉपबॉक्स का विकल्प देती है, यही कारण है कि इसमें फाइल्स ज्यादा सुरक्षित रहती है। इस ऐप से आप अपने फाइल सेव करने के लिए ऑफिस 365, गूगल एप्स और स्लैक को भी जोड़ सकते हैं। इसमें आपको 10 जीबी तक स्टोरेज स्पेज मिल जाता है जिसमे आप अपने डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रख सकते हैं।
रेटिंग : 4.5
डाउनलोड्स : 1 करोड़ से ज्यादा
कहां मिलेगा : एंड्रॉयड और आईओएस पर मुफ्त
Google Play Store में और भी बहुत से ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जिससे कि आपको घर से काम (Work From Home) करने में सुविधा मिलेगी। यह जानकारी आपको सूचना के लिए दी जा रही है। आप अपने सुविधानुसार किसी भी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं आपसे अनुरोध है कि अगर आपको कोई सुझाव देना है तो अवश्य दें।