Covid-19 self-testing kit CoviSelf : खुद चेक करें कोरोना टेस्ट

0
61
Covid-19 self-testing kit CoviSelf
Covid-19 self-testing kit CoviSelf

Covid-19 self-testing kit CoviSelf : अब आपको किसी केन्द्र में जाकर लाइन में लग कर कोरोना टेस्ट कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि कोरोना टेस्ट अब आप घर में ही बरे ही आराम से और आसानी से कोरोना सेल्फ किट (Covid-19 self-testing kit CoviSelf)कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ जांच रिपोर्ट के घंटों और कई दिनों में आने का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। CoviSelf Kit से आप मात्र 2 मिनट में जांच कर पाएंगे और 15 मिनट में ही रिपोर्ट भी मिल जाएगी।

क्या है कोविड सेल्फ किट (what is Covid-19 self-testing kit CoviSelf)?

पुणे की एक कंपनी माई लैब (Mylab Discovery Solutions) ने घर पर कोरोना जांच करने वाली यह सेल्फटेस्ट (रैपिड एंटीजन टेस्ट) किट बनाई है। जिससे अाप घर बैठे अपनी या घर के किसी सदस्य की कोरोना जांच कर सकते हैं।

कोविड सेल्फ किट (Covid-19 self-testing kit CoviSelf) सही है।

कोवीसेल्फ (Coviself) नाम की इस किट को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने मंजूरी भी दे दी है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि यह किट सही है। आईसीएमआर का कहना है कि यह किट (Covid-19 self-testing kit CoviSelf) कोरोना के लक्षण वाले (होम टेस्टिंग सिर्फ सिम्प्टोमेटिक) मरीजों के लिए है। हालांकि ऐसे लोग भी अपनी जांच कर सकेंगे, जो किसी भी संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आए हों। कोवीसेल्फ से एंटीजन रिपोर्ट अगर पॉजिटिव आती है तो उस व्यक्ति को आरटीपीसीआर जांच कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी है। लेकिन अगर जांच में रिपोर्ट निगेटिव अाती है, लेकिन संक्रमण (कोरोना)के लक्षण हैं तो उस व्यक्ति को डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। या फिर आरटीपीसीआर जांच भी करवा सकते हैं।

कैसे मिलेगी कोविड सेल्फ किट (Covid-19 self-testing kit CoviSelf) ?

कोविड सेल्फ किट बड़ी आसानी से किसी मेडिकल दुकान पर मिल जाएगी। अभी तो यह बाजार में पुरी तरह से नहीं आया है लेकिन जल्द ही उपलब्ध होने लगेगा।

किट की कीमत कितनी होगी? (Covid-19 self-testing kit CoviSelf Price)

मेडिकल की दुकान से 250 रुपए में आप इसे खरीद सकते हैं। यह किट शहर के किसी भी मेडिकल दुकान पर उपलब्ध होगी।

रिपोर्ट कितने देर में मिलेगा? (Covid-19 self-testing kit CoviSelf Report)

कोविड सेल्फ किट से जांच करने में सिर्फ दो मिनट का समय लगता है। और अगले 15 मिनट में आपको इसकी रिपोर्ट भी मिल जाएगी।

कोरोना टेस्ट कैसे करें? (How to Check Corona Test)

कोविड सेल्फ किट से कोरेना टेस्ट करने के कुछ स्टेप दिए गए हैं आप इसी तरह से बड़ी आसानी से टेस्ट कर सकते हैं।

1 : सबसे पहले स्वाब स्टिक के ऊपरी सिरे को बिना छुए अपनी नाक में 2-3 सेंटिमीटर डालकर पांच-पांच बार घुमाएं।
2 : स्वाब स्टिक को नाक से निकाल कर ट्यूब में डालें। ट्यूब में भरे एक्सट्रैक्शन में स्वाब स्टिक को अच्छे से घुमाएं।
3 : ब्रेक प्वाइंट से स्वाब स्टिक को तोड़ ट्यूब बंद कर दें। टेस्ट किट पर ट्यूब लिक्विड के दो बूंद डालें।
4 : मायलैब एप पर जानकारी भरकर टेस्ट किट की फोटो डालें। एप आईसीएमआर से जुड़ा होगा, इस पर रिपोर्ट मिलेगी।
5 : अगर 15 मिनट में सी और टी लाइन रंगीन हो तो पॉजिटिव। रिपोर्ट 20 मिनट के बाद आए तो सही नहीं मानी जाएगी।
6 : किट के साथ दिए जैविक कचरे का निष्पादन करने वाला पैकेट होगा। जांच होने के बाद किट को उसमें डालकर उसे सही जगह पर फेंक दें।

अगर जांच में आप पॉजिटिव जा जाते हैं तो घबराने की जरूर नहीं है बस आप आईसीएमआर और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करते रहें और होम आइसोलेशन में रहकर दवाएं लेते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here