Google Map Use : गूगल मैप से जुड़ा फ्यूल सेविंग फीचर, ऐसे बचाएं हजारों रुपये

0
13
google map new features for fuel savings

Google Map Use : आजकल लोग गूगल मैप का इस्तेमाल नेविगेशन (Nevigation) के लिए करते बहुत थे, लेकिन अब एक नया फीचर (Google Map New Feature)  भी इसमें ऐड होने जा रहा है. दरअसल, समय के साथ गूगल कई फीचर्स को ऐप में ऐड कर चुका है. इसी लिस्ट में ‘फ्यूल सेविंग ’ फीचर भी शामिल था. हालांकि, पहले यह फीचर सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध था. सितंबर 2022 में इसे ऐड किया गया था. कनाडा, अमेरिका और यूरोप के बाद आखिरकार अब भारत में भी इस फीचर को शुरू कर दिया गया है.

कैसे काम करता है ‘फ्यूल सेविंग फीचर’

यह फीचर फ्यूल या एनर्जी का एक अंदाजा देता है यानी एक रूट पर आपका कितना फ्यूल खर्च होने वाला है. गूगल मैप (Google Map) इसका अंदाजा इस रूट पर मौजूद ट्रैफिक और रोड की कंडीशन पर लगाता है. इसके बाद, एक दूसरा रूट भी दिया जाता है और बताया जाता है कि इस पर कितना ट्रैफिक है, कितना फ्यूल लगेगा. जबकि, ये अलग रूट होता है. अब यह यूजर पर निर्भर करता है कि वह किसे फॉलो करना चाहता है.

अगर आप इस फीचर को बंद कर देंगे, तो इसके बाद मैप एक ही रूट दिखायेगा, जिसे यूजर फॉलो कर सकते हैं, लेकिन इसके बाद फ्यूल और एनर्जी रेकमेंडेशन नहीं दी जायेगी. बता दें कि फ्यूल और एनर्जी का अंदाजा गाड़ी के इंजन पर निर्भर करता है. अभी ग्रीन लीफ के साथ यह फीचर दिया जाता है. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप हर महीने 2 हजार (Saving 2000 Per Month with use of Google Map) तक का पेट्रोल या डीजल बचा सकते हैं.

Google Map Feature को एक्टिवेट कैसे करें ?
  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप ऐप ओपन करें
  • इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
  • सेटिंग्स में जायें और नेविगेशन पर टैप करें.
  • इसके बाद ‘रूट ऑप्शन’ स्क्रॉल करें.
  • इको-फ्रेंडली रूट टर्न ऑन करने के लिए ‘फ्यूल एफिशिएंट रूट्स’ पर क्लिक करें.
  • यहीं पर आपको इंजन टाइप ऑप्शन भी दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप बदलाव या चयन कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here