क्या आप जानते हैं GB WhatsApp क्या है, अगर नहीं जानते तो इसे पढ़ें

0
80
GB-Whatsapp-kya-hota-hai

आज के समय में किसी भी स्मार्टफोन में अगर Whatsapp नहीं हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। आज हर किसी को इसकी जरूरत पड़ती है। Whatsapp हर किसी के फोन में आमतौर पर यह देखने को मिल जाता है इसलिए यह दुनिया के सबसे पॉपुलर Apps में से एक है। लेकिन आप GB WhatsApp का नाम सुना है कभी अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इसे पढ़ें और जाने कि GB Whatsapp क्या होता है और इसे Download कैसे करें व इसका इस्तेमाल कैसे करें।

GB WhatsApp क्या है?

हलांकि GB WhatsApp एक Third-Party Application है जो बिलकुल WhatsApp Application की तरह ही चलता है। लेकिन इसमें आपको बहुत सारे ऐसे फीचर मिलते है जो आपको सामान्य WhatsApp में नहीं मिलेंगे। यही कारण है कि यह एप Google Play स्टोर में मौजूद नही होने के बावजूद भी यह पॉपुलर हो रहा है।

GB Whatsapp और Whatsapp में क्या अंतर है?

जो Feature WhatsApp में आप सालों से कर रहे हैं वह Feature आपको GB Whatsapp में मिल जाएगा। लेकिन इसमें और भी Advanced Feature मिलते है यही कारण हैै कि बहुत सारे लोगों की जरूरतों को पूरा करता है।

GB Whatsapp कहां से डाउनलोड करें?

अगर आप GB WhatsApp को Google Play स्टोर में ढूंढेगे तो यह आपको वहां कभी नहीं मिलेगा। यह ऐप Google play स्टोर में नहीं डाला गया है। आप GB WhatsApp को google पर खोजना होगा। google पर आपको GB Whatsapp download या GB Whatsapp 2020 download लिखना होगा। जिससे आपको पहले पेज कुछ Website दिखने लगेगा जहां से आप से डाउनलोड कर सकेंगे।

अब आप जानिए कि GB Whatsapp को इस्तेमाल करने से क्या फायदा होगा।

GB WhatsApp के इस्तेमाल करने के ये फायदें हैं।

1. GB WhatsApp के साथ आप दूसरे WhatsApp का भी इस्तेमाल कर सकते है, इस एप से आप दुसरों के Status को Copy और Paste कर सकते हैं। GB WhatsApp आपको अपनी मनपंसद भाषा चुनने का मौका देता है, इसमें आपको Multiple Language Translate की भी सुविधा मिलती है।

2. हैरत की बात ये है कि सामान्य WhatsApp की अपेक्षा आप इसे एक समय में 10 से अधिक फ़ोटो भी भेज सकते है  इसलिए ये एक अच्छा एप माना जा सकता है।

3. इसे आप Tick Style को भी अपनी इच्छानुसार Design दे सकते है इसमें आप last Seen को Freez भी कर सकते है।

4. विशेष रूप से इस एप में lock feature दिया जाता है, Notification और Launcher Icon को भी बदले की सुविधा देता है। इस एप में आने वाली किसी भी Call को Block कर सकते है, किसी के मैसेज रीड करने के बाद Second Tick को Hide कर सकते है।

5. आप last Seen को Hide कर सकते है, दोस्तों के साथ की गयी चैटिंग पर पासवर्ड लगा सकते है।

6. इसमें आप ज्यादा MB की वीडियो को भी सामान्य Whatsapp की तुलना में अधिक लोगों को भेज सकते है, इसमें आप WhatsApp Group नाम को ज़्यादा लम्बा लिख सकते हैं।

7. WhatsApp Status लिख़ने के शब्दों को बढ़ाकर 250 कर सकते है, इसमें Message Scheduled और Auto Reply की सुविधा दी जाती है।

नोट : GB Whatsapp तो Feature में सामान्य Whatsapp से तो अच्छा है। लेकिन यह एप Google play store में नहीं रहने के कारण थोड़ा रिस्की है। इसलिए इसे सोच-समझ कर ही इस्तेमाल करें। यह जानकारी सिर्फ आपके जानकारी कि लिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here