Hindi Funny Jokes : हंसो हंसाओ, सेहत बनाओ, आप भी जानते हैं कि हंसने से अच्छा काम कुछ भी नहीं इसलिए हम आपके लिए 10 मजेदार Hindi Funny Jokes । जिससे आप पढ़कर सेहतमंद फील करेंगे। आज कल जैसा माहौल वैसे खुश रहना बड़ा मुश्किल हो गया है। ऐसे में हमारी कोशिश है कि कुछ समय आपको थोड़ी खुशी दे सकें। जोक्स इन हिन्दी (Jokes in Hindi) में आपको तरह-तरह की मजेदार जोक्स हिन्दी में मिल जाएंगे। जिसे पढ़कर आपको खुशी मिलेगी और कुछ समय के लिए टेंशन से दूर रहेंगे। आज कल मनोरंजन के लिये आज के समय में कई तरह के साधन है। आपको बता दें कि जीवन को अच्छी तरह से जीने के लिये हंसना बहुत ही जरूरी है और इसीलिए आज आपके लिए लेकर आये है कुछ मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़ने के बाद आप बिह हँसते हँसते लोटपोट हो जायेंगे।
टीचर स्कूल के बच्चों का बैग चेक करने लगी.
टीचर- 😊 😁 😊 इतनी छोटी से उम्र में सनी लियोनी की
फोटो बैग में रखता है. 😊 😁 😊
बट्टु- तो क्या आपकी फोटो रख लूं…
😊 😁 😊 बर्दाश्त तो आपसे वो भी नहीं होगा…
कर्मचारी : बॉस, आप अपनी ऑफिस में केवल शादीशुदा
आदमियों को ही क्यों रखते हो ? 😊 😁 😊
बॉस : क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है
और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती। 😊 😁 😊
पत्नी रोमांटिक मुड में अपने पति के साथ लेटी थी….
पत्नी : जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है…? 😊 😁 😊
पति : मुझे तुमसे जुडी हर चीज़ अच्छी लगती है डार्लिंग…
पत्नी : जैसे कि बताओ ना…? 😊 😁 😊
पति : जैसे तुम्हारी छोटी बहन प्रिया…
तुम्हारी मौसी की लड़की शालू… 😊 😁 😊
तुम्हारी मामी की लड़की शीतल।.
तुम्हारी बुआ की लड़की नेहा.. 😊 😁 😊
तुम्हारे पडोसी की बेटी ममता…
तुम्हारी सहेली पिंकी… 😊 😁 😊
पति के दोनों घुटनों और जबडे का इलाज चल रहा है
पति-पत्नी के झगड़े में पत्नी कुछ बढ़-चढ़कर बोल गई।
पति ने अपना अधिकार जताते हुए कहा : मैं कहता हूं,
अपने शब्द वापस ले लो । 😊 😁 😊 पत्नी बोली… नहीं लेती ।
पति ने फिर गुस्से में कहा… आखिरी बार कहता हूं अपने शब्द
वापस ले लो, मैं तुम्हें पांच मिनट का समय देता हूं । 😊 😁 😊
पत्नी ने शांत भाव से पूछा… और अगर पांच मिनट के अंदर अपने शब्द वापस न लिए तो ? 😊 😁 😊
पति ने कहा… अच्छा, तो तुम्हें कितना समय चाहिए…..
पत्नी: अजी सुनते हो? उपर से वह बैग उतार देना!
मैं नहीं पहुंच पा रही हूं… छोटी हूं ना… 😊 😁 😊
पति: तो अपनी जबान से क्यों नहीं Try कर लेती हो वो तो लंबी है न…. 😊 😁 😊
पति : पति की जुबान कटते-कटते बची लेकिन ICU में है…. 😊 😁 😊
बच्चा पुरानी एल्बम देखते हुए 😊 😁 😊
मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है?
मम्मी : ये तुम्हारे पापा हैं। 😊 😁 😊
बच्चा : तो मम्मी हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं। 😊 😁 😊
बालक अपने पड़ोस में जाता है
और दरवाजे की घंटी बजाता है,
महिला दरवाजा खोलती है। 😊 😁 😊
महिला : बेटा क्या हुआ ?
बालक : आंटी मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है।
महिला (मुस्कुरा कर उसका सिर सहलाते हुए कहती है) –
“अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने ?
बालक : “कहा है कि… अगर वो डायन न दे तो
सामने वाली चुड़ैल से ले आना…
पत्नी पति से नाराज🙄☹🙇♀️ होकर सो रही थी
पति को सुबह 5 बजे जल्दी उठना था
उसने एक कागज पर लिखा –“मुझे सुबह जल्दी उठा देना”
और कागज पत्नी के तकिये के नीचे रखकर सो गया
अब सुबह जब 10 बजे आँख खुलीं
तो एक कागज तकिये के नीचे मिला
जिसपे लिखा था-“उठो, जल्दी उठो 5 बज गए हैं”
इसलिए पत्नी से पंगा लेना महंगा पड़ता है…
सरदार टी टी से : 😊 😁 😊
मुझे सुबह 4 बजे लुधियाना में उठा देना। अगर में ना जागू तो ज़बरदस्ती उतार देना…
सुबह 8 बजे सरदार जागा तो लुधियाना निकल चूका था
और ट्रेन अमृतसर पहुँच रही थी…
सरदार टी टी को खूब गालियाँ देने लगा…
😊 😁 😊टी टी चुप चाप था।
लोगों ने टी टी से कहा…😊 😁 😊
वो इतनी गालियाँ दे रहा है और चुप चाप सुन रहे हो ?
टी टी… मैं ये सोच रहा हूँ की सुबह 4 बजे जिस सरदार को जबरदस्ती उतार दिया था, वो कितनी गालियाँ दे रहा होगा…
एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था,
तभी उसके हाथ में धर्मपत्नी का ग्यारवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया ।
नम्बरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़ कर अभी तक बेहोश है….
लिखा था … 😊 😁 😊
‘मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा’