Hindi Jokes : अरे भाई थोड़ा हंस भी लिया करो… थोड़ा जोक्स पढ़ लिया करो

0
484
hindi jokes

Hindi Jokes से आप अपने आपको तरोताज महसूस करेंगे। भागदौड़ भरी इस भागती हुई जिंदगी में हर इंसान तनाव में रहता है। ज्यादा तनाव में रहने के कारण ही तरह-तरह की बीमारियां भी घेरने लगती हैं। डॉक्टरों की माना जाए तो हर व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहे। इसलिए हमारी कोशिश रहती है कि हम कुछ चुनिंदा Hindi Jokes जोक्स को आपके सामने लाए जो आपको हंसने पर मजबूर कर दे और आप तनाव मुक्त रहें। ऐसे मजेदार (Hindi Jokes) चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे।

Hindi Jokes
😀 आदमी- हे भगवान जब मैं मरने लगूं तब मुझे पांच और मिनट दे देना
भगवान- क्यों भाई ऐसा क्यों? 😀
आदमी- मोबाइल को फॉर्मेट करने के लिए, वरना मरने के बाद इज़्ज़त की वाट लग जायेगी

 

hindi jokes
😀😀एक कुंवारी लड़की गर्भवती हो जाती है, तो उसकी सहेली पुछती है-
ये किसका बच्चा है तुम्हारे पेट में… 😀😀
लड़की बोली – 😀😀पता नहीं, थोड़ा-थोड़ा रिचार्ज से सबसे करवाती थी पता नहीं लाइफटाईम रिचार्ज किसने कर दिया।

Hindi Jokes😀😀पप्पू ने गुस्से में अपनी पत्नी को फोन लगाया..
पप्पू- कहां रह गई रात के 12:00 बज गए हैं?
इतनी रात में किसके साथ है??😀
पत्नी- अरे जानू यहां जाम लगा है
पप्पू- ओ हो तो कब तक आओगी
😀पत्नी- पता नहीं क्योंकि अभी तो पहला ही जाम लगा है

 

😀पति पत्नी चोरी के बारे में बात कर रहे थे
पति- जो चोरी करता है वह बाद में बहुत पछताता है
पति (रोमांटिक अंदाज में)- और तुमने शादी से पहले जो मेरी नींदें चुराई थीं,
मेरा दिल चुराया था, उनके बारे में क्या ख्याल है? 😀😀
पति- कह तो रहा हूं, जो चोरी करता है वह बाद में बहुत पछताता है.😀😀

 

Hindi Jokes

टुन्नू उदास बैठा था…
मुन्नू – क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है…?
टुन्नू – क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से
हमें ‘शीतल छाया’ मिलती है… मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं,
लेकिन न तो शीतल आयी और न छाया…!!! 😀😀

 

Hindi Jokes

पत्नी- शादी को 10 साल हो गए हैं और एक आप हैं जो आज तक
कहीं घुमाने नहीं ले गए हैं.
पति- ठीक है, आज घूमने चलेंगे
शाम को पति पत्नी को लेकर शमशान घाट जाता है…😀😀
पत्नी- छी, ये भी कोई घूमने की जगह होती है!
पति- अरे पगली, लोग ‘मरते’ हैं यहां आने के लिए😀😀

 

पिता बोले – झप्पु अगर तू इस बार भी फेल हो गया,
तो मुझे पापा मत बोलना…😀😀
झप्पु का रिजल्ट आने के बाद
पापा – रिजल्ट कैसा रहा…?
झप्पु – चुप बैठ मोहन लाल,
तूने पापा कहलाने का हक खो दिया है…😀😀

 

एक शराबी 😀😀 झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था कि अचानक रुक गया.
शराबी ने देखा उसके पीछे दो लड़कियां किसी बात पर आपस में
झगड़ते हुए आ रही थी…
एक लड़की- 😀😀भगवान करे तेरी शादी इस शराबी से हो जाए
दूसरी लड़की- नहीं, भगवान करे तेरी शादी हो जाए
शराबी- तो मैं रुकूं या जाऊं?

 

😀😀पड़ोसन पांच मिनट से हाथ हिला रही थी, तो
पप्पू ने भी हाथ हिलाया और हाय किया…
तभी पीछे से बीवी ने पीठ पर जोरदार थाप मारी और बोली –
सामने वाली तुम्हें हाय नहीं कर रही है,😀😀
अपनी खिड़की का कांच साफ कर रही है…!!!

Hindi Jokes

😀😀लड़की- सर, मेरा बॉयफ्रेंड 2 दिन से गायब है
पुलिसवाला- घर से कुछ बताकर निकला था क्या?
लड़की- मैंने उससे मूवी की टिकट मंगाई थी
पुलिसवाला- बस इतनी सी बात है, तुम चिंता मत करो, चलो मैं दिखा लाता हूं मूवी😀😀

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here