Hindi Funny Jokes – चुटकुलें पढ़ें और टेंशन हटाएं

0
171
hindi jokes
हिन्दी मजेदार जोक्स

Hindi Funny Jokes : हंसो हंसाओ, सेहत बनाओ, आप भी जानते हैं कि हंसने से अच्छा काम कुछ भी नहीं इसलिए हम आपके लिए 10 मजेदार Hindi Funny Jokes । जिससे आप पढ़कर सेहतमंद फील करेंगे। आज कल जैसा माहौल वैसे खुश रहना बड़ा मुश्किल हो गया है। ऐसे में हमारी कोशिश है कि कुछ समय आपको थोड़ी खुशी दे सकें। जोक्स इन हिन्दी (Jokes in Hindi) में आपको तरह-तरह की मजेदार जोक्स हिन्दी में मिल जाएंगे। जिसे पढ़कर आपको खुशी मिलेगी और कुछ समय के लिए टेंशन से दूर रहेंगे। आज कल मनोरंजन के लिये आज के समय में कई तरह के साधन है। आपको बता दें कि जीवन को अच्छी तरह से जीने के लिये हंसना बहुत ही जरूरी है और इसीलिए आज आपके लिए लेकर आये है कुछ मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़ने के बाद आप बिह हँसते हँसते लोटपोट हो जायेंगे।

 

Hindi Funny Jokes

सरकार ने गुटख़ा के दाम बढ़ा दिए हैं।
अब का कीजिएगा हुजूर?
अरे बाबू करने का है.. 😊 😁 😊
पहले जल्दी थुक देते थे
अब आधा घंटा देर से थूकेंगे…
और का…

Hindi Funny Jokes
हिन्दी जोक्स

पार्क के किनारे एक लड़की को
अकेला पाकर पप्पू हाथ में….
फूल लिए उसका पीछा कर रहा था…..!
लड़की – तुम्हे पता है….! 😊 😁 😊
पीछे मेरी मां आ रही हैं….?
पप्पू- अरे, हम तो खानदानी आशिक है…..!
तुम्हारी मां के पीछे मेरे पिताश्री आ रहे हैं…..!! 😊 😁 😊

हिन्दी मजेदार जोक्स
हिन्दी जोक्स

पति सारी रात गायब पति सारी रात गायब रहने के बाद
सुबह जब घर पहुंचा, तो पत्नी ने गुस्से से कहा, 😊 😁 😊
अब सुबह के सात बजे किसलिए आये हो ?

पति ने जवाब दिया नाश्ता करने के लिए…. 😊 😁 😊

हिन्दी मजेदार जोक्स
हिन्दी जोक्स

एक बार एक पति ने भगवान से पूछा:
मेरी पत्नी क्यों उस गुलाब से प्यार करती है जो रोज मर जाता है, 😊 😁 😊
और मुझसे प्यार नहीं करती जिसके लिए मैं रोज मरता हूँ।काफी देर सोचने के बाद
भगवान ने जवाब दिया: 😊 😁 😊
‘मस्त है.. वॉट्सऐप पर डाल दे’

Jokes
हिन्दी मजेदार जोक्स

😊 😁 😊 धर्मपत्नी का ग्यारवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड
एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था, 😊 😁 😊
तभी उसके हाथ में धर्मपत्नी का ग्यारवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया ।
नम्बरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़ कर अभी तक बेहोश है….
लिखा था … 😊 😁 😊
“मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा”

Hindi Jokes
हिन्दी मजेदार जोक्स

लड़की अपने boyfriend को अपनी माँ से मिलवाने ले गई…
दूसरे दिन.. 😊 😁 😊
लड़की – “मेरी माँ को तुम बहुत पसंद आए… 😊 😁 😊
लड़का – “कुछ भी हो… मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा”
“तेरी मम्मी से बोल दे कि, वो मुझे भूल जाये”😊 😁 😊

हिन्दी मजेदार जोक्स
हिन्दी मजेदार जोक्स

रवि : आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया
पानी गर्म किया, पानी ने सोचा होगा
कि अब मैं नहाऊंगा 😊 😁 😊
लेकिन मैं नहाया ही नहीं
😊 😁 😊 सोनु : अरे मैंने तो आज पूरे परिवार
को ही बुद्धू बना दिया 😊 😁 😊
बाथरूम में नहाने के लिए गया और
बस कपड़े बदल कर बाहर आ गया🙂

हिन्दी मजेदार जोक्स
हिन्दी मजेदार जोक्स

😊 😁 😊आदमी कुम्भ मेले में
एक आदमी कुम्भ मेले में प्रार्थना कर रहा था:
हे प्रभु, न्याय करो…! हे प्रभु, न्याय करो…! 😊 😁 😊
हमेशा भाई-भाई को बिछड़ते देखा है कुम्भ में…!
कभी पति-पत्नी पर भी Try करो…!

हिन्दी मजेदार जोक्स
हिन्दी मजेदार जोक्स

पत्नी दिवाली के लिए घर की सफाई कर रही थी
पति जैसे ही सो के उठा 😊 😁 😊
पत्नी : कुम्भकर्ण की तरह सोते रहते हो
यहाँ आओ जल्दी से मुर्गा बनो
पति : ये क्या बदतमीजी है 😊 😁 😊
कोई अपने पति से ऐसे बात करता है क्या
पत्नी : इस बदतमीजी क्या है
तुम मुर्गा नहीं बनोगे तो मैं ऊपर चढ़कर छत कैसे झारूंगी….. 😊 😁 😊

हिन्दी मजेदार जोक्स
हिन्दी मजेदार जोक्स

😊 😁 😊 सरदार ने मेडिकल स्टोर से दवा ली,
और स्टोर वाले से कहा…. 😊 😁 😊
“चीनी भी दो”
स्टोरकीपर- चीनी यहाँ नहीं मिलती ?
सरदार- हम पागल नहीं हैं, 😊 😁 😊
पढ़ें लिखे हैं,दवा पर लिखा है
Sugar Free 
चीनी तो तुम्हारा बाप भी देगा हाँ… 😊 😁 😊

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here