WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को कैसे पढ़ें? बहुत आसान है यह

0
112
WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को कैसे पढ़ें?
whatsapp में डिलीट मैसेज कैसे देखे?

क्या आप जानते हैं कि WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को कैसे पढ़ें? (how to read deleted whatsapp messages someone sent you) अगर ये सवाल आपके मन भी है तो आज आपको बताते हैं आप कैसे WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ पाएंगे. ऐसे तो WhatsApp पर यूजर्स को ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं हालांकि ऐसा ही एक फीचर डिलीट फॉर एवरीवन (delete for everyone) का भी है और इस फीचर से यूजर्स को यह सुविधा मिलती है कि वह किसी मैसेज को ग्रुप या चैट से हटा सकें. इसके बाद वो मैसेज किसी को दिखाई नहीं देगा और इसी कारण युजर्स ज्यादा इस option का यूज करते हैं और ये सोचते रहते हैं कि WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को कैसे पढ़ें?

Deleted Whatspp message को कैसे स्टोरे करें?

आज हम आपको जो ट्रिक बता रहे हैं उसके बाद आप डिलीट हो चुके मैसेज (How to read deleted WhatsApp message) को भी बरे अच्छे से पढ़ सकते हैं और अपने Deleted Whatspp message को फिर से स्टोर कर पाएंगे।

WhatsApp पर डिलीट मैसेज को कैसे पढ़ें। (How to read deleted WhatsApp message)

WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने के लिए बस आपको ये करना. इसके लिए एक थर्ड-पार्टी ऐप WhatsRemoved+ आपको अपने फोन में डाउनलोड करना होगा. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर तो उपलब्ध है, फिलहाल यह ट्रिक सिर्फ एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर ही काम करेगी।

ऐसे पढ़ें डिलीट हो चुके WhatsApp मैसेज
  • WhatsRemoved+ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें.
  • इंस्टॉल होने के बाद इसको सेटअप कर लें तथा नियम और शर्तों को Ok कर लें.
  • आपको फोन के नोटिफिकेशंस का एक्सेस के लिए Yes ऑप्शन दबा दें.
  • अब आप जिस ऐप का नोटिफिकेशन आप सेव करना चाहते हैं उस ऐप को चुनना है.
  • व्हाट्सएप के नोटिफिकेशन की ट्रैकिंग के लिए WhatsApp ऑप्शन को चुनकर Continue पर टैप करें.
  • फाइल्स सेव के बारे में पूछने पर आप अपनी पसंद का विकल्प चुन सकते हैं.
  • अब आपका ऐप सेटअप हो गया है। अब जब भी कोई WhatsApp का कोई भी मैसेज भेजकर डिलीट करेगा तो आपको मैसेज दिख जाएंगे.

आशा करता हूं कि आपको मेरी यह अर्टिकल WhatsApp पर डिलीट मैसेज को कैसे पढ़ें। पसंद आई होगी. हम हमेशा से यही कोशिश करते हैं कि आपको सही जानकारी मिले और इसके लिए हम विभिन्न Website से सबसे सटीक और अच्छी जानकारी readers को देते रहे. इसलिए आज how to read whatsapp deleted massage के बारे में आपको अच्छी जानकारी दे रहे हैं और यही आशा करता हूं कि इस विषय ‘read whatsapp deleted massage’ के बारे में आपको दुसरे sites या internet में खोजने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी. आपको ‘whatsapp के Deleted Massage को कैसे पढ़ें’ के बार में जानकर कैसा लगा ये हमें जरूर बातइए और कोई सुधार की जरूर हो तो नीचे Comment करें.

Declaimer : यह अर्टिकल सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए दिया गया है. Mysms4you.in किसी भी ऐप को बिना जांचे इंस्टॉल करने नहीं कहता है. इसलिए आपसे अनुरोध है कि बिना सोचे-समझे किसी भी थर्ड पार्टी के ऐप को इस्तेमाल करने से बचें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here