India Post Office Recruitment 2021 : बिहार और महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के 4368 पदों पर भर्ती निकाली गई है। बिहार पोस्टल सर्किल में 1940 और महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल में 2428 पद हैं। इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी। जो उम्मीदवार इसके लिए इच्छुक हों वे India Post Office के Official Notification एक बार देख लें। उसके बाद ही आवेदन करें।
टेक्निकल योग्यता (Post Details)
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
आयु सीमा (Age Details)
न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आयु की गणना 27 अप्रैल 2021 से की जाएगी। (अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी)
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो। 10वीं में मैथ्स, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना जरूरी। 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ी होना भी जरूरी है।
वेतनमान (Salary)
- बीपीएम के लिए 12,000 रुपये से 14,500 रुपये।
- जीडीएस/एबीपीएम के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपये।
सिलेक्शन (Selection Process)
उम्मीदवारों के ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा।
Important links
# Click for Official Notification
आधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
बिहार- 0612-2235000
adrecruitmentbihar@gmail.com
महाराष्ट्र – 022-22626214
gdsrectt.mah@gmail.com