JAC Board Exam 2022 TIME TABLE : मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल होगी, जानिए पूरी Time-Table

0
2
JAC Board Exam 2022 TIME TABLE

JAC Board Exam 2022, Time Table  :झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा का शिड्यूल (JAC Board Exam 2022 Time Table) जारी कर दिया है। जिसके अनुसार 24 मार्च से 25 अप्रैल तक झारखंड में इंटर की परीक्षा (JAC Inter Board Exam 2022) होगी। जबकि 24 मार्च से 20 अप्रैल तक मैट्रिक (JAC Matric Board Exam 2022) की परीक्षा होगी । CBSE की तर्ज पर दोनों परीक्षाएं दो टर्म में ली जाएगी। पहले दिन मैट्रिक और इंटर में वोकेशनल पेपर की परीक्षा होगी।

मैट्रिक व इंटर बोर्ड परीक्षा का समय क्या रहेगा?

झारखंड मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर बोर्ड की तरफ से तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। मैट्रिक में फर्स्ट टर्म की परीक्षा सुबह 9.45 से 11.20 बजे और सेकेंड टर्म की परीक्षा दिन के 11.25 से 1.05 बजे तक होगी। वहीं, इंटर फर्स्ट टर्म की परीक्षा दिन के 2 बजे से 3.35 बजे तक और सेकेंड टर्म की दिन के 3.40 से 5.20 बजे तक चलेगी। मैट्रिक की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल व इंटर की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल तक होगी।
शिक्षा विभाग ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जिसे छात्र वहां से बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते है।

जानकारी के अनुसार इस बार कोरोना के दौरान दो साल के मुकाबले 10वीं और 12वीं के छात्रों का पिछली बार से अधिक हुआ है। इस बार दसवीं में 25369 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेस्शन करवाया है, वहीं बारहवीं कला में 11519, कामर्स में 5502 और साइंस में 4946 छात्रों ने पंजीकरण करवाया है.

मैट्रिक व इंटर एडमिट कार्ड कब से डाउनलोड होगा?

मैट्रिक का एक मार्च से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इंटर का 28 फरवरी से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। विद्यार्थी अपने स्कूल से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं।

मैट्रिक व इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा कब होगी ?

मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा 24 अप्रैल से 5 मई तक विद्यालय में और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 3 मार्च से 22 मार्च तक होगी। मैट्रिक और इंटर में स्कूल स्तर पर इंटरनल एसेसमेंट होगा। इसमें मिले अंक को ऑनलाइन पोस्टिंग की जाएगी। मैट्रिक का 27 अप्रैल से 6 मई व इंटर की 4 मार्च से 23 मार्च तक ऑनलाइन पोस्टिंग होगी।

इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी

JAC Board Exam 2022, Time Table : इंटरमीडिएट परीक्षा और मैट्रिक परीक्षा 24 मार्च 2022 गुरुवार से शुरू होगी। मैट्रिक की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:45 से 11:20 तक होगी। वहीं दूसरी पाली सुबह 11:25 से दोपहर 01:05 PM तक चलेगी। इसी तरह इंटर की परीक्षाएं भी दो पालियों में होगी। पहली पाली 2:00 से 3:35 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 3:40 से 5:20 बजे तक चलेगी।

जानें कब होगी किस विषय की परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा 2022 शेड्यूल (Matric Exam 2022, Time Table)
24 मार्च: आइआइटी और अन्य वोकेशनल विषय
26 मार्च: वाणिच्य व गृह विज्ञान
28 मार्च: खडिय़ा, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी, पंच परगनिया
30 मार्च: उर्दू, बंगला, उडिय़ा
02 अप्रैल: अरबी, फारसी, हो, मुंडारी, संथाली और उरांव
05 अप्रैल: संगीत
07 अप्रैल: सामाजिक विज्ञान
09 अप्रैल: हिंदी ए और हिंदी बी
12 अप्रैल: विज्ञान
16 अप्रैल: गणित
18 अप्रैल: संस्कृत
20 अप्रैल: अंग्रेजी

इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 शेड्यूल (JAC Board Exam 2022, Time Table)
24 मार्च: टर्म वन – वोकेशनल विषय, टर्म टू – कला, विज्ञान व वाणिच्य
26 मार्च: इलेक्टिव लैंग्वेज कंपलसरी आट्र्स व एडिशनल लैंग्वेज विज्ञान व वाणिच्य
28 मार्च: कंपलसरी कोर लैंग्वेज आर्टस व हिंदी ए, हिंदी बी, मातृभाषा और इंग्लिश ए
29 मार्च: आट्र्स कंपलसरी कोर लैंग्वेज विज्ञान व वाणिच्य, हिंदी ए, हिंदी बी, मातृभाषा और इंग्लिश ए
30 मार्च : संगीत
02 अप्रैल : कंप्यूटर साइंस विज्ञान व वाणिच्य, साइकोलाजी आट्र्स
05 अप्रैल : इकोनामिक्स विज्ञान व वाणिच्य, एंथ्रोपोलाजी आट्र्स
07 अप्रैल : फिलासफी आट्र्स
08 अप्रैल : फिजिक्स व अकाउंटेंसी
09 अप्रैल : इतिहास
12 अप्रैल : जियोलाजी विज्ञान, बिजनेस स्टडी वाणिच्य व होम साइंस आट्र्स
16 अप्रैल : बायोलाजी, बिजनेस मैथमेटिक्स वाणिच्य और सोसियोलाजी आर्टस
18 अप्रैल : इकोनामिक्स आट्र्स
19 अप्रैल : रसायन विज्ञान व आंत्रप्रिन्योरशिप वाणिच्य
20 अप्रैल : जियोग्राफी आट्र्स
22 अप्रैल : मैथमेटिक्स और स्टेटिसटिक्स कला, विज्ञान व वाणिच्य
25 अप्रैल : पालिटिकल साइंस आट्र्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here