लावा मोबाइल (LAVA MOBILE) की भारत में फिर से वापसी

0
155
lava mobile

लावा कंपनी ने पांच लो बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए, कीमत 5499 रुपए से शुरू

भारतीय कंपनी लावा ने दमदार वापसी करते हुए 5 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनके मॉडल नंबर LAVA Z1, LAVA Z2, LAVA Z4, LAVA Z6 और LAVA MyZ हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इन सभी स्मार्टफोन में इस्तेमाल हाेने वाले कम्पोनेंट 60 प्रतिशित कम्पोनेंट घरेलू फैक्ट्री के इस्तेमाल किए गए हैं। कंपनी ने भारत में अपना पहला बीफिट फिटनेस बैंड ( Lava BeFIT Fitness Band) भी लॉन्च किया है

लावा MyZ एक कस्टमाइज्ड फोन है। इस कस्टमाइज्ड फोन में आप अपने मनमुताबिक फोन की रैम, स्टोरेज, रियर कैमरा, फ्रंट कैमरा और कलर ऑप्शन Choice कर खरीद पाएंगे।

लावा स्मार्टफोन और फिटनेस बैंड की कीमत क्या है?
कंपनी की तरफ से पांचों फोन की कीमत मार्केंट में इस प्रकार रहेगी।

मॉडल वैरिएंट कीमत

  • लावा Z1 2GB + 16GB 5,499 रुपए
  • लावा Z2 2GB + 32GB 6,999 रुपए
  • लावा Z4 4GB + 64GB 8,999 रुपए
  • लावा Z6 6GB + 64GB 9,999 रुपए
  • लावा myZ कस्टमाइज्ड – 6,999 और 10,500 रुपए
  • BeFIT फिटनेस बैंड – 2,699 रुपए

लावा के चार फोन लावा Z2, Z4, Z6 के साथ लावा MyZ की बिक्री 11 जनवरी से शुरू होगी। लेकिन लावा Z1 की बिक्री 26 जनवरी से शुरू होगी। इन सभी प्रकार के स्मार्टफोन को यूजर्स अमेजन, लावा ई-स्टोर और ऑफलाइन भी खरीद पाएंगे। वहीं लावा बीफिट फिटनेस बैंड की बिक्री भी 26 जनवरी से शुरू हो जाएगी

lava mobile phone

अब जानते हैं लावा के फोन के स्पोसिफिकेशन के बारे में 
लावा Z1 स्पेसिफिकेशन (Lava Z1 Specification)
Z1 फोन डुअल-सिम को सपोर्ट करता है। 5-इंच डिस्प्ले के साथ स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी दिया है। मीडियाटेक हीलियो A20 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दी गई है। फोन में स्टोरेज 16GB दिया गया है। 5 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 3100mAh की बैटरी की सुविधा दी गई है।

लावा Z2 स्पेसिफिकेशन (Lava Z2 Specification)
फोन डुअल-सिम को सपोर्ट करता है। इस फोन में 6.5-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया है। ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ इस फोन में 2GB रैम दी गई है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें ऑनबोर्ड स्टोरेज 32GB दिया गया है। इसमें 13+2 मेगापिक्सल डुअल-रियर और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है।

लावा Z4 स्पेसिफिकेशन (Lava Z4 Specification)
लावा Z4 फोन भी डुअल-सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 6.5-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) IPS वॉटरनॉच डिस्प्ले दिया है। इसमें भी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है। इसमें 13+5+2 मेगापिक्सल ट्रिपल-रियर और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है। ये भी एंड्रॉयड 10 ओएस पर रन करता है।

लावा Z6 स्पेसिफिकेशन (Lava Z6 Specification)
फोन डुअल-सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 6.5-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) IPS वॉटरनॉच डिस्प्ले दिया है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है। इसमें 13+5+2 मेगापिक्सल ट्रिपल-रियर और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है। ये एंड्रॉयड 10 ओएस पर रन करता है।

लावा MyZ स्पेसिफिकेशन (Lava MyZ Specification)
Lava MyZ एक कस्टमाइज्ड स्मार्टफोन है जिसे भारतीय किसी वेंडर से खरीद पाएंगे। इसमें 6.5-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) IPS वॉटरनॉच डिस्प्ले दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर और 5,000mAh बैटरी मिलेगी। ये एंड्रॉयड 10 ओएस पर रन करता है।

इस फोन की अच्छी बात यह है कि इसमें रैम, स्टोरेज, रियर और फ्रंट कैमरा, कलर ग्राहक खुद तय कर पाएंगे। यानी इसे 2GB से 6GB रैम और 32GB से 64GB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसे 8 या 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा में ले सकते हैं। इसमें रेड और ग्रीन कलर ऑप्शन मिलेगा। इस फोन को यूजर्स कंपनी के ई-स्टोर पर जाकर कस्टमाइज्ड करने के बाद ऑर्डर कर पाएंगे।

Lava BeFIT फिटनेस बैंड स्पेसिफिकेशन (Lava BeFIT Specification)
फिटनेस बैंड की बात की जाए तो इसमें स्मॉल कलर डिस्प्ले मिलेगा। इसमें टच सेंसटिव बटन मिलेगा। ये यूजर की दिनभर की एक्टिविटी को ट्रैक कर सकेगा। इसमें बहुत से फीचर्स जोड़े गए हैं जिसमें सेहत से जुड़े फीचर्स जैसे बॉडी टेम्परेचर, हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन मिलेंगे। बैंड में फोन, SMS के साथ दूसरे नोटफिकेशन भी मिलने की भी सुविधा दी गई है। इसमें GPS ट्रेकिंग फीचर भी दिया है। ये वाटर रेजिस्टेंस है। लेकिन इस बैंड बैटरी क्या रहेगी और कौन सी रहेगी अभी कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here