दो 😆 लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थी।
पहली लड़की: 😆 आज के बाद किसी भी लड़के पर विश्वास नहीं करुँगी। सब साले झूठे, धोखेबाज़ और कमीने होते हैं।
दूसरी लड़की: क्यों क्या हुआ? तेरे बॉयफ्रेंड ने तुझे कुछ कहा क्या?
पहली लड़की: 😆 😆 नाम मत लो उस झूठे, धोखेबाज़ का। मैं तो आज के बाद उसका मुंह भी नहीं देखूंगी।
दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा: क्यों, ऐसा क्या हो गया? क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है?
पहली लड़की: अरे नहीं, उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया। जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहा है। 😆 😆
वैलेंटाइन्स डे के दिन लड़की उस पुजारी की तरह हो जाती है 😆 😆 जिसे किसी दिन बहुत सारे पुजा कराने होते हैं और सभी जगह से दान भी लेने होते हैं। 😆 😆
पत्नी :😆 😆 तुम मुझसे कितना प्यार करते हो ?
पति : जान से भी ज्यादा।
पत्नी : मेरे लिए चाँद तारे तोड़ कर लाओगे ?
पति : 😆 😆 तो करवाचौथ तेरे बाप के टकले को देखर मनाएँगे ?
वैलेंटाइन्स डे के दिन 😆 😆
बेटी बाप से – पापा मैं वैक्सीन लगवाने जा रही हूं पार्क में।
बाप बेटी से बाेला – 😆 😆 बेटा ठीक से लगवाना कोई कोरोना न आज जाए फिर से…
प्रेमी – 😆 😆 क्या तुम जानती हो कि…. संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है।
प्रेमिका – हां जरूर, क्यों नहीं। जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है, 😆 😆 तो पानी क्यों नहीं?