Hindi Funny Jokes : मजेदार हिन्दी जोक्स पढ़ें खुश हो जाएं

0
118
hindi jokes

Hindi Funny Jokes : हंसो हंसाओ, सेहत बनाओ, आप भी जानते हैं कि हंसने से अच्छा काम कुछ भी नहीं इसलिए हम आपके लिए 10 मजेदार Hindi Funny Jokes । जिससे आप पढ़कर सेहतमंद फील करेंगे। आज कल जैसा माहौल वैसे खुश रहना बड़ा मुश्किल हो गया है। ऐसे में हमारी कोशिश है कि कुछ समय आपको थोड़ी खुशी दे सकें। जोक्स इन हिन्दी (Jokes in Hindi) में आपको तरह-तरह की मजेदार जोक्स हिन्दी में मिल जाएंगे। जिसे पढ़कर आपको खुशी मिलेगी और कुछ समय के लिए टेंशन से दूर रहेंगे। आज कल मनोरंजन के लिये आज के समय में कई तरह के साधन है। आपको बता दें कि जीवन को अच्छी तरह से जीने के लिये हंसना बहुत ही जरूरी है और इसीलिए आज आपके लिए लेकर आये है कुछ मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़ने के बाद आप बिह हँसते हँसते लोटपोट हो जायेंगे।

 

पढ़ाई और जिम हमेशा ‘कल’ से शुरू होते हैं…
और…😊 😁 😊
सिगरेट और शराब भी ‘कल से ही’ छोड़ी जाती है..!!
और इतना तो पता ही होगा कि ‘कल’ तो कभी आता नहीं है…!!!

hindi jokes

पैदल चलना छोड़कर पास की दुकान से चीनी, पत्ती, गुटका, लाने और तो और नजदीक सड़क से
पव्वा लाने वालों ने जब से दो मिनट की दूरी के लिए भी बाईक, स्कूटी से दौडना शुरू किया है, 😊 😁 😊
तब से पैट्रोल 100 Rs लीटर की और भागना शुरू हो चुका है।

हिन्दी मजेदार जोक्स
पती पत्नी के बीच लड़ाई हुई… 😊 😁 😊
पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया….
लेकिन वो मरी नही बिमार हो गई..
पति गुस्से से बोला…
😊 😁 😊 सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो,
पैसे भी गये, काम भी नही हुआ।

हिन्दी मजेदार जोक्स

पप्पू अपनी पत्नी से – Husband Wife Jokes
पप्पू अपनी पत्नी से-
अच्छा ये बताओ ‘बिदाई’ के समय तुम
लड़कियां इतनी रोती क्यों हो?
पत्नी- ‘पागल’ अगर तुझे पता चले…
अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे
‘बर्तन मंजवाएगा’ तो तू क्या नाचेगा…

हिन्दी मजेदार जोक्स
पत्नी ने डॉक्टर से कहा-
डॉक्टर साहब मेरे पति नींद में बड़बड़ाते हैं… 😊 😁 😊
डॉक्टर ने कहा- इसका कोई इलाज नहीं हैं….😊 😁 😊
पत्नी बोली- कम से कम ऐसी कोई दवा तो उनको दीजिए…
जिससे उनका बड़बड़ाना साफ सुन सकूं….!!

Hindi Funny Jokes
पत्नी : मैं रोज पूजा करती हूं…
काश एक दिन “श्रीकृष्ण” के दर्शन हो जाये..
पति : एक बार मीराबाई बन कर जह़र पी ले…
फिर देख श्रीकृष्ण तो क्या
तूझे सारे भगवान नजर आ जाएंगे…? ? ?

Hindi Funny Jokes
पत्नी ने प्लाजो की जि़द की पति ने पिताजी का 36 इंच
मोहरी का पायजामा रंगवा कर दे दिया। 😊 😁 😊
पत्नी खुशी जाहिर करते हुए नहीं थक रही।
वहां पिताजी पाजामा ढूंढते नहीं थक रहे।
और पति एक कोने बैठकर हंसते नहीं थक रहा। 😊 😁 😊

Hindi Funny Jokes
पत्नी : विन्डो का लोक नहीं खुल रहा है।
पति : ऐसा कर उस पर थोड़ा केरोसिन या ओईल डाल ।
पत्नी : क्या उससे लोक खुल जायेगा।
पति : अरे! तू ट्राय तो कर… 😊 😁 😊
5 मिनट बाद पति ने फिर से फोन करके पूछा : क्या हुआ ? खुल गया न?
पत्नी : नहीं, अब तो लेपटोप चालू भी नहीं हो रहा है ।
पति : अरे, बेवकूफ औरत… विन्डो तो बताती कि, कौन-सी है… 😊 😁 😊
पत्नी : विन्डो 7

Hindi Funny Jokes
आज सुबह मैं जेसे ही घर से निकला..
एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गई.. 😊 😁 😊
मैं वहीँ रुक गया..
तो बिल्ली हँसते हुए बोली : 😊 😁 😊
अबे निकल जा.. तेरी तो शादी हो चुकी हे…
अब इससे बुरा तेरा क्या होगा…

Hindi Funny Jokes
एक बार एक पति ने भगवान से पूछा : 😊 😁 😊
मेरी पत्नी क्यों उस गुलाब से प्यार करती है जो रोज मर जाता है,
और मुझसे प्यार नहीं करती जिसके लिए मैं रोज मरता हूँ।
काफी देर सोचने के बाद
भगवान ने जवाब दिया : 😊 😁 😊
‘मस्त है.. वॉट्सऐप पर डाल दे’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here