अब WhatsApp पर भी 4 से ज्यादा Video कॉल कर सकेंगे, आना वाला है नया अपडेट

0
76
Whatsapp
 Whatsapp पर वीडियो कॉल करें

अभी Lockdown चल रहा है। जिसके कारण ज्यादातर लोग घर से ही काम कर रहे हैं जिसके कारण लोग अलग-अलग तरह के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। Whatsapp भी आजकल बहुत इस्तेमाल हो रहा है। इसका इस्तेमाल फाइल को भेजने व फोटो शेयर करने में ज्यादा हो रहा है। लेकिन इसमें Video Call करने में थोड़ी परेशानी होती हैं क्योंकि Whatsapp में 4 लोगों से ज्यादा आप Video Call नहीं कर सकते हैं। बाकी वीडियो कॉल की बात करें तो अभी सबसे ज्यादा चर्चा में Zoom App का नाम सुनने को मिलता है। Zoom App एक ऐसा ऐप है जिसमें 100 लोगों को एक साथ जोड़ा जा सकता है। Video Call कर सकते हैं। अब यह अच्छी बात सामने आ रही है आने वाले दिनों में Whatsapp अपने app को अपडेट करेगा जिससे आप Whatsapp पर भी ज्यादा लोगों से Video Call कर सकेंगे।

Whatsapp कब अपडेट होगा? 

लेकिन अभी आपको इसका इंतजार करना होगा यह अभीतक नहीं पता चला है कि यह अपडेट कबतक होगा। फिलहाल यह अपडेट Under Development में है। Whatsapp की news देने वाली Website WAbetainfo के अनुसार, यह फीचर पहले से ही iOS 2.20.50.23 पर आ तो गया है लेकिन कंपनी पूरी तरह से संतुष्ट होगी कि यह बग फ्री है इसमें कोई नुकसान नहीं तब ही इसे आधिकारिक रूप से जारी करेगी।

Work From Home के कारण डिमांड बढ़ी।

पूरी दुनिया में लगभग आधे से ज्यादा देशों में अब Lockdown चलने के कारण Digital Service की डिमांड काफी बढ़ गई है। चाहे वो Online Payment हो या फिर Online Office Work। कंपनी अपने कर्मचारियों को घर पर ही रह कर काम करने बोल रही है। इसलिए इन मोबाइल ऐप का इस्तेमाल बड़े स्तर पर हो रहा। पिछले दिनों वीडियो कॉन्फेंसिंग ऐप Zoom App की मांग बहुत ज्यादा ही बढ़ी है और Zoom App को सबसे ज्यादा Use भी किया जा रहा है। लेकिन सरकार ने इसे लोगों के लिए सुरक्षा के लिहाज से असुरक्षित माना है और इसे कम से कम इस्तेमाल करने वाला गया है। सरकार के इस नोटिस से Work From Home करने वाले लोगों के लिए परेशानी बन गई जिसके कारण लोग लॉकडाउन में वीडियो कॉलिंग के लिए दूसरी ऐप को यूज कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : कौन से हैं Best 10 Mobile App घर से काम करने के लिए

WhatsApp अपडेट होने का फायदा

जो लोग Video Call पर ज्यादा समय देते हैं उनके लिए सबसे अच्छी बात यही कि आने वाले दिनों में आपको ये सुविधा Whatsapp पर मिलेगा और आप इस ऐप से भी 4 से ज्यादा लोगों से एक साथ Video Call और Conferencing कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here